Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

निज्जर हत्याकांड: अमेरिका ने भारत से की सहयोग की अपील, कहा- कनाडा के साथ समन्वय जारी

अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने कई मौकों पर भारत सरकार से खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की जांच में कनाडा के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है। ये मुद्दा अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने पिछले सप्ताह विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान उठाया था।

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम इस मामले पर अपने कनाडाई सहयोगियों के साथ नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, "हमने कनाडा की जांच में सहयोग करने का आग्रह करने के लिए कई मौकों पर भारत सरकार से बातचीत की है।"

ये पूछे जाने पर कि क्या भारत कनाडा के साथ सहयोग करने के लिए सहमत हो गया है, मिलर ने कहा कि इसका जवाब भारत को देना है।