Stock Market: इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार का दिन भारी उतार-चढ़ाव भरा रहा। कारोबारी सत्र का अंत गिरावट के साथ हुआ। सेंसेक्स में 119 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। पिछले सप्ताह की तेजी के बाद आईटी और ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली हुई। इस वजह से निफ्टी में लगातार आठ दिन तक बढ़त का सिलसिला टूट गया।
इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसला आना है। इससे पहले बाजार में सतर्कता का रुख है। 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 81 हजार 785 पर, जबकि 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 44 अंक गिरकर 25 हजार उनहत्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, टाइटन और सन फार्मा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। बजाज फाइनेंस, इटरनल लिमिटेड, अल्ट्रा टेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा फायदे में रहे।
क्षेत्रीय मोर्चे पर ऑटो, स्वास्थ्य सेवा और आईटी शेयरों को नुकसान हुआ, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पूंजीगत सामान, वित्तीय सेवाएं और धातु शेयर फायदे में रहे। एशियाई बाजारों में सियोल का कोस्पी और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में बंद हुआ।
जापान का शेयर बाजार छुट्टी के कारण बंद रहा। यूरोपीय बाजार सोमवार को ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 129 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे।