Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

तमिलनाडु: वेदारण्‍यम में तेज बारिश से नमक उत्पादन प्रभावित

तमिलनाडु के वेदारण्‍यम में अचानक आई तेज बारिश और तेज हवाओं ने नमक उत्पादन को भारी नुकसान पहुंचाया है। 10,000 एकड़ से ज्यादा नमक के खेत पानी में डूब गए हैं, जिससे काम रुक गया है और पहले से तैयार नमक भी खराब हो गया है। वेदारण्‍यम के पास अगस्त्यनपल्ली, डीनालवायल और कोडियाकराई जैसे इलाकों में लगभग 10,000 एकड़ में नमक का उत्पादन होता है। इनमें से करीब 6,500 एकड़ में औद्योगिक इस्तेमाल के लिए और 3,500 एकड़ में खाने वाले नमक का उत्पादन किया जाता है।

शनिवार रात हुई अचानक भारी बारिश से नमक के खेतों में पानी भर गया, जिससे जमा किया गया नमक घुल गया और उत्पादन को भारी नुकसान हुआ। नमक उत्पादकों ने बताया कि काम दोबारा शुरू करने में कम से कम 10 दिन लगेंगे। ये इलाका हर साल करीब 2.5 लाख टन नमक का उत्पादन करता है, लेकिन इस साल अब तक केवल एक लाख टन ही बन पाया है क्योंकि बीच-बीच में लगातार बारिश होती रही है। अचानक बदले मौसम के कारण नमक के खेतों में काम करने वाले कई मजदूरों का रोजगार छिन गया है। उत्पादन पूरी तरह से बंद हो गया है और नुकसान की भरपाई की कोशिशें जारी हैं।