Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

रक्षा खडसे ने खो-खो विश्व कप विजेता टीमों को किया सम्मानित, आर्थिक मदद का दिया आश्वासन

खो-खो विश्व कप जीतने वाली पुरुष और महिला टीमों को बधाई देते हुए खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने शुक्रवार को केकेएफआई को विजेता सदस्यों को नकद पुरस्कार के रूप में आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। ये आश्वासन केकेएफआई अध्यक्ष सुधांशु मित्तल की तरफ से राज्य मंत्री से टीम को दो करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और कुछ खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के अनुरोध के बाद आया है।

राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने आश्वासन दिया कि वो इस मामले को उठाएंगी और मांगों को पूरा करवाने की कोशिश करें करेंगे। खडसे ने खो-खो जैसे स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की। उन्होंने जागरूकता फैलाने और खेल को बढ़ावा देने के लिए भारत के हर राज्य में विश्व कप ले जाने की योजना की घोषणा की।

खडसे ने केकेएफआई अध्यक्ष सुधांशु मित्तल के अनुरोध पर दो साल में महाराष्ट्र में खो-खो विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करने पर भी सहमति जताई।