खो-खो विश्व कप जीतने वाली पुरुष और महिला टीमों को बधाई देते हुए खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने शुक्रवार को केकेएफआई को विजेता सदस्यों को नकद पुरस्कार के रूप में आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। ये आश्वासन केकेएफआई अध्यक्ष सुधांशु मित्तल की तरफ से राज्य मंत्री से टीम को दो करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और कुछ खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के अनुरोध के बाद आया है।
राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने आश्वासन दिया कि वो इस मामले को उठाएंगी और मांगों को पूरा करवाने की कोशिश करें करेंगे। खडसे ने खो-खो जैसे स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की। उन्होंने जागरूकता फैलाने और खेल को बढ़ावा देने के लिए भारत के हर राज्य में विश्व कप ले जाने की योजना की घोषणा की।
खडसे ने केकेएफआई अध्यक्ष सुधांशु मित्तल के अनुरोध पर दो साल में महाराष्ट्र में खो-खो विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करने पर भी सहमति जताई।