आईपीएल 2025 के मैच में फैंस को हमेशा की तरह चौके-छक्कों का इंतजार था, लेकिन पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक लो स्कोरिंग मैच में रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिला। पूरे मैच में फैंस की सांसें अटकी रहीं और आखिरकार पंजाब किंग्स ने 16 रन से मुकाबला जीत लिया। जीत की जिम्मेदारी आंद्रे रसेल पर थी, लेकिन मार्को जेनसन ने पहली ही बॉल पर रसेल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, जिससे मैच का फैसला हो गया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है और फैंस को एक यादगार मैच देखने को मिला।
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पर केकेआर का कहर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने भूखे शेर की तरह हमला किया और पंजाब के बल्लेबाजों को बुरी तरह से दबोच लिया। हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, वहीं सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने भी दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। इसके चलते पंजाब की टीम सिर्फ 111 रन पर सिमट गई। केकेआर को लगने लगा कि अब जीत सिर्फ एक कदम दूर है।
लेकिन जैसे ही केकेआर की बैटिंग शुरू हुई, यह खुशी जल्द ही गम में बदल गई।
ताश के पत्तों की तरह बिखरी केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई। सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक दोनों ही दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। हालांकि, अंगकृष्ण की 37 रन की पारी ने थोड़ी जान डाली और रहाणे ने भी 17 रन बनाए। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पंजाब ने अपना शिकंजा कस लिया। युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेकर मैच की तस्वीर पलट दी और केकेआर को मुश्किल में डाल दिया।
इतिहास रचा पंजाब ने, किया सबसे छोटा स्कोर डिफेंड
पंजाब किंग्स ने इस जीत के साथ आईपीएल इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया है। पिछले मैच में हैदराबाद से करारी हार झेलने के बाद टीम ने शानदार वापसी की है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने सिर्फ 111 रन का स्कोर डिफेंड कर लिया, जो अब तक का सबसे छोटा सफल टोटल डिफेंस है। इससे पहले 2009 में सीएसके ने 116 रन बचाकर जीत हासिल की थी। अब पंजाब का नाम इस खास रिकॉर्ड में सबसे ऊपर दर्ज हो गया है।