Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी यात्रा के पारंपरिक मार्ग पर काम करने वाले घोड़ा-खच्चर संचालकों, पोर्टरों और दुकानदारों ने मंदिर तक रोपवे बनाए जाने पर ऐतराज जताते हुए शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। वे चिंतित हैं कि तारा कोट को सांझीछत से जोड़ने वाले रोपवे की शुरूआत से तीर्थयात्रा मार्ग पर निर्भर उनके व्यवसाय पर काफी असर पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों ने 72 घंटे का बंद बुलाया है। उन्होंने श्राइन बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और रोपवे बनाने के काम को रोकने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने रास्ता सुझाते हुए रोजगार देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से भी दखल देने की गुजारिश की। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे आंदोलन तेज कर देंगे। रोपवे बनाने का काम जारी है। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण का काम अगले दो साल में पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बोर्ड सभी की चिंताओं को गंभीरता से ले रहा है।
विरोध प्रदर्शन की वजह से यात्रा मार्ग पर घोड़ा और पोर्टर सेवाओं में रुकावट आई। इससे दर्शन के लिए मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ा।