Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

प्रभास की ‘सलार’ ने दुनियाभर में छापे नोट

प्रभास की सलार ने लोगों पर अपना जादू पहले दिन से ही चला दिया था. अब फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं. ऐसे में फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब 6वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने अबतक कितने कमाए चलिए जानते हैं.

Sacnilk की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने वाली सलार ने पांचवे दिन 24.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था. वहीं, अब छठे दिन सलार ने 17 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ, भारत में फिल्म अबतक 297.40 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. बता दें कि सलार ने पहले दिन 90.7 करोड़ रुपए के जबरदस्त आंकड़े के साथ खाता खोला था.