आज एक ऐतिहासिक दिन है. ओडिशा के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार आज पूरे 46 साल बाद दोबारा खोला गया, अब सामने आएगा कि रत्न भंडार में कितना खजाना है. रत्न भंडार को खोलने के लिए राज्य सरकार ने 14 जुलाई, 1 बज कर 28 मिनट का समय तय किया गया था. जिसके बाद वो शुभ घड़ी आ गई जब यह रत्न भंडार खोला गया, इससे पहले रत्न भंडार का दरवाजा 1978 में खोला गया था. उस समय 367 गहने मिले थे, जिनका वजन 4,360 तोला था.
ओडिशा: 46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार
You may also like

शिक्षा में सुधार और युवाओं को रोजगार देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- CM सैनी.

आगरा में 18 अक्टूबर से शुरू होगा प्रसिद्ध बटेश्वर मेला.

त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत, साबरमती-हरिद्वार के बीच चलेगी विशेष ट्रेन.

फिरोजाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की तीन स्थानों पर छापेमारी, 1.55 लाख का तेल मसाला किया सील.
