Breaking News

थोड़ी देर में दिल्ली स्थित मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू होगी     |   मरीन ड्राइव की ओर जाने से बचें क्रिकेट समर्थक- मुंबई पुलिस की लोगों से अपील     |   मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत, हाथ में ट्रॉफी लेकर निकले हार्दिक पंड्या     |   मुंबई पहुंची टीम इंडिया, थोड़ी देर में शुरू होगी विक्ट्री परेड     |   हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के सीएम, जेल से रिहाई के बाद राजभवन में ली शपथ     |  

99 नंबर 100 में नहीं बल्कि 543 में आए हैं: संसद में बोले पीएम मोदी

कांग्रेस के लोग और उनका इकोसिस्टम मन बहलाने का काम कर रहा है. 1984 उपचुनाव को याद कीजिए. उसके बाद इस देश में 10 लोकसभा के चुनाव हुए, लेकिन कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है. इस बार किसी तरह 99 के चक्कर में फंस गई है. मुझे एक किस्सा याद आता है.

99 नंबर लेकर बालक घूम रहा था और सबके दिखा रहा था कि देखो कितने ज्यादा नंबर आए हैं. लोग जब 99 सुनते थे तो उसका हौसला बढ़ाते थे. फिर उनके अध्यापक आए तो पूछा कि किस बात की शाबाशी बांट रहे हो. ये तो 100 में से 99 नंबर नहीं लाया है. ये 543 में 99 लाया है. ये कौन समझाए कि तुमने तो फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.