Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

Monsoon: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का असर

भारत के कई हिस्सों में मानसून का सीजन वक्त से पहले शुरू हो गया है। इसकी वजह से भारी बारिश हो रही है और रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। भारतीय मौसम विभाग ने प्रायद्वीप के कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल हैं। महाराष्ट्र में मानसून के समय से पहले आने से कई इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मुंबई में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बड़े पैमाने पर जलभराव चिंता का सबब बन गया है। लोगों का कहना है कि शहर के अलग-अलग हिस्सों के बार-बार पानी में डूबने की मुश्किल से निजात दिलाने के लिए सरकार तुरंत कदम उठाए।

भारी बारिश से शहर के कई हिस्से पानी में डूबे दिख रहे हैं। दक्षिण मुंबई में लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ली नाका पर नवनिर्मित आचार्य अत्रे चौक मेट्रो स्टेशन को बंद करना पड़ा क्योंकि परिसर में बारिश का पानी घुस गया था। इसकी वजह से मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को स्टेशन पर परिचालन निलंबित करना पड़ा।

मंगलवार सुबह नवी मुंबई में निगम कर्मचारी मोटरों और पंपों की मदद से सड़कों पर भरे पानी को निकालते और प्रभावित इलाकों को साफ करते हुए दिखाई दिए। उनकी कोशिश जल्द से जल्द सामान्य हालात बहाल करने और यातायात सुचारू तरीके से शुरू करने की दिखी। वहीं केरल के कोच्चि में लगातार भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से शहर के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए। इससे कई जगह ट्रैफिक जाम देखने को मिला।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने को लेकर भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर, ओडिशा सरकार ने मंगलवार को सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट जारी किया। उन्हें भारी बारिश और इससे जुड़ी मौसम संबंधी दिक्कतों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।