एमपी ओपन स्कूल (MPSOS) ने कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जारी किया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर डालकर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए पहले वेबसाइट पर जाएं, फिर “RESULT-EXAM JUNE 2025” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी योजना या कक्षा (जैसे RJN-10-12, ALC-10-12 आदि) चुनें, फिर रोल नंबर और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें। इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक आवश्यक हैं, लेकिन अगर कोई छात्र फेल हो जाता है तो चिंता की बात नहीं है। ऐसे छात्रों को दिसंबर 2025 में दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसके लिए आवेदन फिर से शुरू किए जाएंगे। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए MPSOS की वेबसाइट पर समय-समय पर विज़िट करते रहें।