Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

लखनऊ सुपर जायंट्स की गुजरात टाइटंस पर 33 रन से जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स ने रविवार को लखनऊ में हुए आईपीएल मैच में अपने शानदार खेल की बदौलत गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। गुजरात की टीम 164 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और 130 रन पर ऑलआउट हो गई। एलएसजी के लिए यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने भी शानदार खेल दिखाते हुए तीन विकेट लिए। 

जीटी की ओर से सिर्फ ओपनर बी. साई सुदर्शन ही कुछ अच्छा प्रदर्शन कर सके। स्टोइनिस की मजबूत पारी की बदौलत एलएसजी ने पांच विकेट पर 163 रन बनाए। एलएसजी की जीत में कप्तान के. एल. राहुल और निकोलस पूरन ने भी अच्छा योगदान दिया। जीटी के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो-दो विकेट लिए।