Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर केजरीवाल ने लोगों को दी बधाई

आज देश का 500 सालों का इंतजार पूरा हुआ. अयोध्या में सोमवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा हो गया. अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो गए. मंदिर परिसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह गर्भगृह में साक्षी बनकर आपके सामने खड़े हैं. अब हमारे रामलला टेंट में नहीं रहेंगे. रामलला अब दिव्य मंदिर में रहेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठा पर लोगों को शुभकामनाएं दी. केजरीवाल ने एक्स पर कर कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठापन के इस पवित्र अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं. जय सिया राम. उन्होंने ट्वीटकर बताया है कि सोमवार को राम मंदिर उद्घाटन के मद्देनजर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आयोजित भंडारों और शोभायात्राओं में वह शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के आम लोगों और बच्चों के साथ प्रभु श्री राम के आगमन का स्वागत किया. साथ ही दिल्ली के लोगों के हितों के लिए मंगलकामना की.