भारत की अरुणा तंवर को गुरुवार को पेरिस पैरालिंपिक के महिला के 44-47 किलो कैटेगरी के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में तुर्किये की नूरसिहान एकिनसी से 0-19 से करारी हार का सामना करना पड़ा।
अरुणा तुर्किये की खिलाड़ी के सामने बिल्कुल भी नहीं टिक पाईं, जिन्होंने पांच मिनट के राउंड में अंक हासिल किए। एकिनसी ने प्रतियोगिता के दौरान नौ बार बॉडी किक से दो अंक बनाए, जबकि भारतीय खिलाड़ी ने एक पेनाल्टी पॉइंट (गाम-जोम) भी दिया।
के44 कैटेगरी में वे एथलीट शामिल हैं, जिनके कोहनी के ऊपर एक हाथ में विकलांगता है। पैरा ताइक्वांडो को 2021 में टोक्यो पैरालिंपिक के दौरान शुरू किया गया था। महिला और पुरुष एथलीट पांच अलग-अलग वेट कैटेगरी में मुकाबला करेंगे। पैरा ताइक्वांडो मुकाबले एक राउंड में आयोजित किए जाते हैं, जो पांच मिनट तक चलते हैं।