Breaking News

मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह – लीची किसानों को राहत देने के लिए घटेगा जीएसटी     |   बिहार चुनाव: महागठबंधन का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, आरा में बोले पीएम मोदी     |   PM मोदी का महागठबंधन पर बड़ा हमला, कहा- RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख सीएम पद छीना     |   अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |   मेक्सिको के सुपरमार्केट में विस्फोट, कई बच्चों समेत 23 लोगों की मौत     |  

ICC Women's World Cup: स्मृति का विकेट गिरा, भारत का स्कोर 100 के पार

आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मैच मुबंई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चल रहा है। इस मैच में भारत को पहला झटका स्मृति मंधाना के विकेट गिरने से लगा है। हालांकि क्रीज पर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना शानदार बल्लेबाजी से भारत का स्कोर 100 के पार हो गया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने रविवार को बारिश से विलंबित फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

दोनों टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों की जीत के बाद अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। नवी मुंबई में दिन भर लगातार बारिश के कारण फाइनल पहले ही प्रभावित हो चुका है। दोनों टीमें अपने पहले महिला वनडे विश्व कप खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। मैच अगर बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो सोमवार के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है।