Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

डंकी ने फिर पकड़ी रफ्तार, 8 दिन में इतने करोड़ कमाए

शाहरुख खान और उनके फैंस दोनों के बीच काफी तगड़ा कनेक्शन है. किंग खान की फिल्मों के लिए उनके चाहनेवालों की दीवानगी देखने लायक होती है. उनकी एक हफ्ते पहले रिलीज हुई फिल्म डंकी पर सभी की नजरें बनी हुई हैं. इस फिल्म को अभी तक जिसने भी देखा है वह शाहरुख की एक्टिंग देख भावुक हो गया है. राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया है.

हालांकि पठान और जवान के मुकाबले कमर्शियल तौर पर ‘डंकी’ उतनी कामयाब नहीं साबित हो रही है, लेकिन इस फिल्म की तारीफ हर कोई कर रहा है. इमोशन, कॉमेडी और फिल्म की स्टोरी ने लोगों के दिलों को छू लिया है. आज फिल्म की रिलीज का 9वां दिन है और ऐसे में डंकी के आठवें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन पर.

‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रखी है. फिल्म की कमाई में धीरे-धीरे उछाल भी देखने को मिल रही है. हालांकि ओपनिंग के तीन दिन बाद ही फिल्म के कारोबार में गिरावट देखने को मिली थी. हर फिल्म के लिए पहला हफ्ता काफी मायने रखता है. क्योंकि इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज करना आम बात होती है. लेकिन तीन दिन बाद ही ‘डंकी’ की कमाई कम होने लगी थी. अब शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आठवें दिन डंकी ने 9 से 10 करोड़ के बीच कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 161 करोड़ हो गया है. वहीं इस फिल्म का बजट 120 करोड़ था.