Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

उभरते पहलवानों ने विनेश की अयोग्यता को गलत बताया, संन्यास लेने के फैसले से निराश

ज्यादा वजन की वजह से पेरिस ओलंपिक से अयोग्य करार दिए जाने के बाद अपने करियर को अलविदा कहने के विनेश फोगाट के फैसले से दिल्ली के चंदगी राम अखाड़े के उभरते पहलवान निराश हैं। उनका मानना है कि पेरिस ओलंपिक गेम्स में विनेश को डिस्क्वालीफाई ठहराया जाना सही नहीं है।

विनेश फोगाट ने ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने के बाद संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि उनमें अब कुश्ती खेलना जारी रखने की ताकत नहीं बची है।

29 साल की पहलवान को बुधवार को 50 किलोग्राम कैटेगरी के गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उन्होंने अपने फैसले का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके किया।