Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज

आज पहला बड़ा मंगलवार व्रत है. ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगलवार या बुढ़वा मंगलवार के नाम से जानते हैं. इस बार 5 बड़ा मंगलवार पड़ेंगे. आज के बाद 20 मई, 27 मई, 3 जून और 10 जून को बड़ा मंगलवार व्रत है. बड़ा मंगलवार के दिन व्रत रखते हैं और पवनपुत्र भगवान हनुमान की पूजा करते हैं. इस दिन भगवान हनुमान को प्रिय भोग अर्पित करते हैं. उनकी कृपा प्राप्ति के लिए लाल लंगोट, सिंदूर, चमेली के तेल और सिंदूर का चोला आदि चढ़ाते हैं. 

1. राम नाम का जप

कहा जाता है कि भगवान हनुमान की कृपा तभी मिलती है, जब आप प्रभु राम के शरण में जाते हैं. प्रभु राम से बड़ा उनके नाम का प्रभाव है. इसको उनके परम भक्त भगवान हनुमान ने भी सिद्ध किया है. ऐसे में आप बड़ा मंगलवार के दिन व्रत रखकर प्रभु राम के नाम का जप करें. आप पर प्रभु राम के साथ भगवान हनुमान की भी कृपा होगी.

2. हनुमान चालीसा पाठ

तुलसीदास ने भगवान हनुमान के गुणों का बखान हनुमान चालीसा में किया है. बड़ा मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ पुरुष और महिला दोनों ही कर सकते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि म​हिलाओं को हनुमान चालीसा पाठ नहीं करना चाहिए. यह सही नहीं है. सभी लोग हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं. आप हनुमान चालीसा का 5 पाठ करें. बजरंगबली की कृपा से आपके काम बनेंगे और संकट मिटेंगे.

3. बजरंग बाण का पाठ

यदि आप किसी विकट परिस्थिति में फंसे हैं या आपको किसी संकट का आभास हो रहा है तो आपको बड़ा मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. बजरंग बाण का पाठ करने से रोग, दोष आदि भी दूर होते हैं.

4. संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ

भगवान हनुमान प्रभु राम के संकटमोचन थे. भगवान हनुमान प्रभु राम के सभी संकटों को दूर करते थे. यदि आप के जीवन में कोई बड़ा संकट आया है तो उससे मुक्ति के लिए संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें. संकटमोचन हनुमानाष्टक हनुमान चालीसा में ही दिया गया है. बड़ा मंगलवार को आपको जब समय मिले, भगवान हनुमान के समक्ष बैठकर संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें. हनुमत कृपा से आपके सभी दुख दूर होंगे.

5. सुंदरकांड का पाठ

रामचरितमानस के सुंदरकांड में वीर भगवान हनुमान के पराक्रम का वर्णन है. जब भगवान हनुमान प्रभु राम की आज्ञा से माता सीता की खोज में जाते हैं. सहस्त्र योजन समुद्र को लांघकर लंका में प्रवेश करते हैं और माता सीता को प्रभु राम का संदेश देते हैं. उसके बाद लंका दहन करके रावण को चेतावनी भी देते  हैं.

जो भक्त बड़ा मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करता है या इसका आयोजन करता है, उसे भगवान हनुमान का अशीर्वाद मिलता है. हनुमत कृपा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. भगवान हनुमान के आशीर्वाद से व्य​क्ति के ज्ञान, बल, आत्मविश्वास, सफलता, यश, पराक्रम आदि में बढ़ोत्तरी होती है. कष्ट मिटते हैं और गृह क्लेश से मुक्ति मिलती है.