Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी के LSR कॉलेज में बम होने की धमकी मिली     |   एक तरफ NDA, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का INDI गठबंधन: पटियाला में बोले पीएम मोदी     |   महाराष्ट्र: डोंबिवली फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत, 30 घायल     |   अगर मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो आराम से बोल देते: स्वाति मालीवाल     |   पंजाब: हरमिंदर सिंह जस्सी बीजेपी में शामिल हुए     |  

इस अभिनेत्री ने मिर्जापुर वेब सीरीज को बताया हिंसक, बोली- केवल अली फजल के सीन देखती थी

अपने शानदार अभिनय और विवादित बयानों से ऋचा चड्ढा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। चाहे फिर वह उनका किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपना पक्ष रखना हो या फिर फिल्मों में दी गई उनकी शानदार परफॉर्मेंस। पिछले काफी समय से अपनी हाल ही में, रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे 3' को लेकर चर्चा बटोर रहीं हैं। अब अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने पति अली फजल की मिर्जापुर वेब सीरीज पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ऋचा चड्ढा ने 'मिर्जापुर' वेब सीरीज को बताया हिंसक
अली फजल ने वेब शो मिर्जापुर में गुड्डु पंडित का किरदार निभाया था। हालांकि शो को प्रशंसकों का पसंदीदा बनने में ज्यादा समय नहीं लगा, लेकिन अब अली की पत्नी और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इस पर अपनी राय व्यक्त की है और कहा है कि वह शो की प्रशंसक नहीं हैं क्योंकि यह उनके लिए बहुत हिंसक रहा है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने 'मिर्जापुर' के केवल कुछ हिस्से ही देखे हैं, जिनमें उनके पति ने अभिनय किया है।

अपने पति अली फजल के सीन देखती थीं अभिनेत्री
हाल ही में, एक इंटरव्यू में  ऋचा ने मिर्जापुर वेब सीरीज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मिर्जापुर मेरे लिए बहुत हिंसक है। मैं केवल अली के सीन देखती थी, वह भी इसलिए क्योंकि हम एक दूसरे से काम को लेकर फीडबैक देते हैं और चर्चा करते हैं। सीरीज में जब हिंसा आती थी तो मैं उनको सुनाती थी कि तुमने इसके मुंह में ब्लो ड्रायर क्यों डाला। मैंने पहला शॉट देखा तो उसमें उंगली का कुछ था तो मैंने पहले ही बोल दिया था कि भाई स्क्रीनिंग तो नहीं देख पाऊंगी, लेकिन वह इसमें बहुत अच्छे थे।'
 
मिर्जापुर के लिए अली ने की थी कड़ी मेहनत
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने यह भी खुलासा किया कि शो में गुड्डू पंडित की भूमिका निभाने वाले अली फजल ने इसके लिए काफी वजन बढ़ाया था और अपने लुक के लिए वेट लिफ्टिंग करके और एक बॉडी बिल्डर के डाइट का पालन करके कड़ी मेहनत की थी।