Breaking News

महाराष्ट्र के नेताओं से मिलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी, चुनाव तैयारियों पर होगी चर्चा     |   आज पूरे हो रहे इमरजेंसी के 50 साल, कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है बीजेपी     |   आज लोकसभा स्पीकर कैंडिडेट का प्रस्ताव रखेंगे पीएम मोदी     |   इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 37,626 फिलिस्तीनी नागरिकों की हुई मौत     |   श्रीलंका की नौसेना ने 10 मछुआरों को किया गिरफ्तार, नाव भी जब्त की     |  

अब आएगा मजा… बिग बॉस में होगी इस आर्टिस्ट की एंट्री

सनी लियोनी के ‘स्प्लिट्सविला’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद साउंडस मौफकीर रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आई थीं. लेकिन इस एडवेंचर रियलिटी शो में साउंडस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. अब फिर एक बार वो जियो सिनेमा के रियलिटी शो में एंट्री करने जा रही हैं. जल्द ये स्प्लिट्सविला विनर अनिल कपूर के ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आने वाली हैं. दरअसल ‘स्प्लिट्सविला’ जीतने के तुरंत बाद मेकर्स साउंडस को ‘बिग बॉस’ के लिए साइन करना चाहते थे. लेकिन उस समय उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए हां कर दी थी.