Breaking News

लोकसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   दिल्ली: TMC के सांसद आतिशी के समर्थन में अनशन स्थल पर पहुंचे     |   NEET पेपर लीक मामले में EOU ने CBI को केस से जुड़े दस्तावेज सौंपे     |   अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कल फैसला सुनाएगी दिल्ली हाई कोर्ट     |   गुरुग्राम में एनएच 48 पर लंबा जाम, दिल्ली से जयपुर के रूट पर लगा है जाम     |  

सचिव जी ने ‘पंचायत 3’ में अपने कैरेक्टर की तुलना शाहरुख खान की इस फिल्म से कर दी

‘पंचायत 3’ का ट्रेलर पहले ही आ चुका है, जिसे देखकर दर्शकों में सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. तीसरे सीजन में फुलेरा गांव में क्या नया होने वाला है. दर्शक ये जानने के लिए काफी बेताब है, इसलिए सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तीसरे सीजन में भी ज्यादातर पहले और दूसरे सीजन के एक्टर्स दिखाई दे रहे हैं. ‘पंचायत 3’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई से स्ट्रीम होगी. इससे पहले जीतेंद्र कुमार ने एक इंटरव्यू में वेब सीरीज को लेकर बात की और अपने कैरेक्टर की तुलना शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस के कैरेक्टर से की और कहा कि दोनों में काफी एक जैसी बातें हैं.