देशभर के लाखों युवाओं के सपनों को पंख देने वाली NEET UG 2025 परीक्षा आज 4 मई को आयोजित हो रही है. यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए बेहद खास है जो डॉक्टर बनने का सपना लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इस बार रिकॉर्ड 22.7 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, जो इस परीक्षा की लोकप्रियता और महत्व को दर्शाता है. आज दिल्ली एनसीआर के युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर इस परीक्षा में हिस्सा लिया है. परीक्षा का आयोजन देश के 5453 केंद्रों पर किया जा रहा है. ये केंद्र 500 से अधिक शहरों में स्थित हैं, जिनमें ज्यादातर सरकारी या अर्ध-सरकारी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय शामिल हैं. इससे छात्रों को परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी.
परीक्षा का संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जा रहा है. NTA ने परीक्षा को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए कई स्तरों पर तैयारी की है. 3 मई को एक मॉक ड्रिल कराई गई जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि मोबाइल जैमर, फ्रिस्किंग स्टाफ, और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की सभी व्यवस्थाएं ठीक से काम कर रही हैं. परीक्षा के दिन जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके. भीषण गर्मी को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर ठंडा पानी, बिजली, पोर्टेबल टॉयलेट, प्राथमिक उपचार और एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई गई हैं.
NTA ने साफ किया है कि अगर कोई छात्र परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करता है, तो उसे न केवल परीक्षा से बाहर किया जाएगा बल्कि 3 साल तक किसी भी परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है. साथ ही Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act, 2024 के तहत आरोपी पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. यह सिर्फ एक परीक्षा नहीं लाखों बच्चों के सपनों की पहली सीढ़ी है. आज का दिन उन माता-पिता और छात्रों के लिए भावनात्मक है जो सालों से इस परीक्षा की तैयारी में जुटे थे. आज हर छात्र के चेहरे पर एक उम्मीद की चमक है - सफेद कोट पहनने और दूसरों की सेवा करने का सपना पूरा होने की शुरुआत.