JEE-Advanced Exam Criteria: जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव किया गया है. पिछले दिनों आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर ने नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या को दो से बढाकर तीन कर दी गई थी, लेकिन अब इस निर्णय को ज्वाइंड एडमिशन बोर्ड की बैठक के बाद निरस्त कर दिया गया है.
सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने वाले अवसरों की संख्या को घटाकर फिर से तीन से दो कर दिया.
इसके अलावा वर्ष 2023 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. जबकि पूर्व में इन विद्यार्थियों को अवसर दिया गया था. आईआईटी कानपुर द्वारा यह अवसर दिए जाने के बाद हजारों विद्यार्थियों ने जेईई-मेन के लिए आवेदन कर दिया था.
बहरहाल, आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या को फिर से 3 से घटाकर 2 कर दिया है. हालांकि, इस निर्णय के बाद इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी निराश भी हुए हैं, क्योंकि इस निर्णय के बाद हजारों विद्यार्थी आईआईटी में जाने की आस लगाने लगे थे, लेकिन अब इन उम्मीदों को झटका लगा है.