प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं से विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से ज्यादा बूथों पर जीत का लक्ष्य रखने का आह्वान किया और कहा कि लोग अब खुलकर आम आदमी पार्टी (एएपी) सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और उनके झूठ का नकाब उतार रहे हैं।
‘नमो एप’ के जरिए ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मोदी ने एएपी को एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए ‘आपदा’ करार दिया और कहा कि जब इससे मुक्ति मिलेगी तभी दिल्ली को ‘विकसित भारत’ की ‘विकसित राजधानी’ बनाने का संकल्प सिद्ध हो पाएगा।
पीएम मोदी ने ये दावा भी किया कि ‘आप-दा’ वाले आगामी विधानसभा चुनाव में इतने डरे हुए हैं कि उन्हें हर दिन एक नई घोषणा करनी पड़ रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "हर बूथ पर भाजपा को 50 परसेंट से ज्यादा वोट कैसे मिले, इसके लिए बूथ में रहने वाले नागरिकों का दिल जीतना है, उनकी दुआएं लेनी है। इसलिए विजय ही नहीं, लेकिन 50 परसेंट से ज्यादा बूथ वाला विजय। वहीं आपने जो आपदा का संकच ढ़ाया है, पहले जो आप वाले लगते थे, वो अब आपदा वाले लगते हैं। लोग खुलम खुला नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं, उनके झूठ का नकाब उतार रहे हैं।"
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी की वोटिंग होगी। नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।