Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, तमिलनाडु जहरीली शराब कांड में कांग्रेस की 'चुप्पी' पर उठाया सवाल

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर तमिलनाडु के जहरीली शराब कांड पर उनकी पार्टी की "चुप्पी" पर सवाल उठाया है। नड्डा ने खरगे को लिखे पत्र में कहा कि इस कांड में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 159 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। ये मेन मेड डिसास्टर है। उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ "डीएमके-आईएनडी गठबंधन" सरकार और अवैध शराब माफिया के बीच सांठगांठ को इस इसकी वजह बताया है।

नड्डा ने कहा कि इस शराब कांड के बाद कल्लाकुरिची के करुणापुरम गांव से जलती हुई चिताओं की जो तस्वीरें सामने आ रहीं हैं, उसने पूरे देश को झकझोर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा है, "खरगे जी, जैसा कि आप जानते हैं कि करुणापुरम में अनुसूचित जाति के लोग ज्यादा संख्या में रहते हैं, जिन्हें तमिलनाडु में गरीबी और भेदभाव के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए, मुझे हैरानी है कि जब इतनी बड़ी आपदा आई, तो आपके नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी ने इस पर चुप्पी साध रखी है।"

उन्होंने कहा, "कुछ मुद्दों पर हमें पार्टी लाइन से ऊपर उठकर काम करना होगा और एससी, एसटी समुदाय का हित और सुरक्षा ऐसा ही मुद्दा है।" नड्डा ने खरगे से कहा कि वो तमिलनाडु में अपने गठबंधन सहयोगी डीएमके सरकार पर सीबीआई जांच के लिए दबाव डालें और राज्य के आबकारी मंत्री एस. मुथुसामी को उनके पद से तुरंत हटाएं। उन्होंने पीड़ितों के परिजन को दिए जाने वाले मुआवजे को बढ़ाने की भी मांग की, ताकि उन्हें उचित मदद मिल सके।

बीजेपी प्रमुख ने लिखा, "खरगे जी आज समय आ गया है कि हम सही मायने में इंसाफ के लिए काम करें। आज तमिलनाडु के लोग और पूरा एससी समुदाय कांग्रेस पार्टी और खासकर राहुल गांधी और इंडी गठबंधन के नेताओं की दोहरी भाषा देख रहा है।" उन्होंने आरोप लगाया कि इस कांड के बाद अचानक ही संविधान और एससी-ओबीसी समुदाय की भलाई और अधिकारों के बारे में राहुल गांधी की बयानबाजी बंद हो गई है।

उन्होंने कहा, "खरगे जी, अब कार्रवाई करने का समय आ गया है। फर्जी बयानों और खोखले वादों से डीएमके-इंडिया गठबंधन सरकार, अनुसूचित जाति के पीड़ितों और उनके परिवारों पर किए गए 'अन्याय' को बदल नहीं सकती।" बीजेपी प्रमुख ने खरगे से ये भी कहा कि वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से कहें कि वे या तो पीड़ितों के परिवारों से मिलें या कम से कम इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाने की हिम्मत जुटाएं।

नड्डा ने कहा कि "मीडिया और खोजी रिपोर्टों" ने अब तक ये स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में अवैध शराब का कारोबार किस तरह से बिना किसी रोकटोक के राज्य सरकार और पुलिस के संरक्षण में चल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब आपदा आई, तो तुरंत जिम्मेदारी लेने और लोगों की जान बचाने की जगह, राज्य प्रशासन इसे छिपाने की कोशिश करता रहा, जो खतरनाक साबित हुआ। इससे और अधिक लोगों की जान चली गई।