Delhi Politics: पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह शंटी अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को आम आदमी पार्टी (एएपी) में शामिल हो गए।
शहीद भगत सिंह (एसबीएस) फाउंडेशन के अध्यक्ष शंटी को कोविड-19 महामारी के दौरान उनके मानवीय कोशिशों के लिए पहचान मिली।
वे शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक भी हैं, जो एक गैर सरकारी संगठन है। ये संगठन हिंदू और सिख परंपराओं के मुताबिक लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने और अंतिम संस्कार के बाद की रस्में करने के लिए जाना जाता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शंटी ने कहा कि ये एकतरफा चुनाव होगा।
शंटी का पार्टी में स्वागत करते हुए एएपी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके आने से उनकी पार्टी मजबूत होगी और साथ ही उनकी सेवाएं भी अभी से दस गुना ज्यादा बढ़ेंगी। केजरीवाल ने कहा कि जब सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल होगा तो उनकी सेवाओं को पूरी ताकत मिलेगी और सरकारी कामकाज को भी मजबूती मिलेगी।
एएपी में शंटी का प्रवेश दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और शाहदरा विधायक राम निवास गोयल के चुनावी राजनीति से संन्यास लेने के कुछ वक्त बाद हुआ है। शंटी के शाहदरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना है। यहां से वे 2013 में बीजेपी के विधायक रह चुके हैं।