Breaking News

घटना का दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं- हाथरस हादसे पर वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक में बोले सीएम योगी     |   हाथरस हादसा: गाजियाबाद से NDRF की टीम रवाना     |   पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार- हाथरस के सत्संग में मची भगदड़ पर सपा का ट्वीट     |   सहयोगियों के दम पर बढ़ा कांग्रेस का आंकड़ा- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |   NDA का तीसरी बार सरकार में आना ऐतिहासिक है- लोकसभा में बोले पीएम मोदी     |  

दिल्ली में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'

दिल्ली में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने शहर में 88 सालों की रिकॉर्ड तोड़ बारिश के साथ पहुंचे मानसून के एक दिन बाद शनिवार को ये जानकारी दी।  मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग ने कहा है कि‘दिल्ली में पूरे दिन मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। रविवार और सोमवार को और ज्यादा भारी बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली के रोहिणी और बुराड़ी सहित कई इलाकों में सुबह के समय बारिश हुई। दोपहर बाद भी शहर में कई जगह बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले सात दिन गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक दिन में 7.6 से 35.5 मिलीमीटर के बीच होने वाली बारिश मध्यम की कैटेगरी में आती है और एक दिन में 64.5 से 124.4 मिमी के बीच बारिश भारी बारिश कहलाती है।

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ह्यूमिडिटी का लेवल 80 फीसदी रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई सुबह नौ बजे तक 108 के साथ ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में दर्ज किया गया। 

दिल्ली में शुक्रवार को मानसून का आगमन होने के साथ तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। इस दौरान एयर ट्रैफिक को रोकना पड़ा। दिल्ली के कई हिस्सों में सड़क पर पानी भर गया।