दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शहर में दिव्यांग लोगों के लिए स्पेशल कोर्ट बनाने की मंजूरी दे दी है। आतिशी ने सोमवार को बयान में कहा कि दिव्यांग लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में दिल्ली सरकार का ये एक "ऐतिहासिक कदम" है।
बयान में कहा गया कि कोर्ट को दिव्यांग व्यक्तियों की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया जाएगा, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि न्यायिक कार्यवाही सही तरीके से संचालित हो।
मुख्यमंत्री ने कहा, "स्पेशल कोर्ट की मंजूरी देकर हम दिव्यांग लोगों के लिए बेहतर ढंग से काम करने के लिए सुधार की दिशा में अहम कदम उठा रहे हैं।"
बयान में कहा गया कि अब मामले के निपटारे की प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार दिव्यांग लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ी है और ये स्पेशल कोर्ट उस दिशा में अहम पहल हैं।
दिल्ली सरकार दिव्यांग लोगों के लिए स्पेशल कोर्ट बनाएगी
You may also like

दिल्ली में ग्रीन पटाखें फोड़ने के मुद्दे पर सशर्त इजाजत, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए दिशा-निर्देश.

Delhi: जगतपुर गांव में नकली क्लोज-अप टूथपेस्ट फैक्ट्री का भंडाफोड़, मालिक गिरफ्तार.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज, वायु गुणवत्ता खराब.

दिल्ली-NCR के लोगों के लिए खुशखबरी, अब दिल्ली में चला सकेंगे ग्रीन पटाखे, सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति.
