राष्ट्रीय राजधानी भीषण गर्मी की वजह से पानी की कमी का सामना कर रहा है और शहर के कई इलाकों में पारा 50 के करीब जा पहुंचा है। राजधानी दिल्ली में भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस बीच दिल्लीवासियों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।
पानी की कमी की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पानी की कमी को लेकर दिल्ली सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। आतिशी और सौरभ भारद्वाज बैठक करेंगे। मुख्य सचिव समेत सभी सीनियर अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे।