दिल्ली के गाजीपुर में बस और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में 13 लोग घायल हो गए।
हादसा करीमुद्दीन में हुआ। बस दिल्ली से बिहार जा रही थी।
जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया, "आज कुल 16 पेशेंट आ चुके हैं। जिसमें तीन ब्रॉट डेड आए थे। एक पेशेंट क्रीटिकल है। तीन पेशेंट मेजर ट्रॉमा के हैं। और बाकी माइनर ट्रॉमा हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।"
उन्होंने कहा कि ये रोड ट्रैफिक एक्सिडेंट है, जिसमें एक बस दूसरी गाड़ी से टकरा गई।