दिल्ली के पंकज कुमार पिछले कई सालों से पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं इसलिए उन्हें ऑक्सीजन मैन के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में, उन्होंने अपने अर्थ वॉरियर वालंटियर ग्रुप के जरिए यमुना नदी के किनारे कालिंदी कुंज घाट पर एक बड़ा सफाई अभियान चलाया।
पंकज कुमार जब आईएएस की तैयारी कर रहे थे, उसी वक्त उन्होंने खुद को पर्यावरण के प्रति पूरी तरह समर्पित कर दिया था और फिर अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने 2022 में अपनी नौकरी भी छोड़ दी।
पंकज कुमार की अगुवाई में अर्थ वॉरियर वालंटियर ग्रुप कालिंदी कुंज घाट की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए लगातार सफाई अभियान चलाता है और इसके जरिए दिल्ली के लोगों को भी जागरूक करता है और अपने अभियान में जोड़ता है।
अर्थ वॉरियर वालंटियर ग्रुप 2017 से इस अभियान में जुटा हुआ है, और सैकड़ों लोगों को अपने मिशन से जोड़ चुका है। कालिंदी कुंज घाट पर हाल ही में की गई सफाई सहित उनके कई प्रयासों ने दिल्ली के सार्वजनिक स्थानों को संरक्षित और पुनर्स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।