Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

दिल्ली एलजी ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, कैग रिपोर्ट पर 19 दिसंबर को विशेष सत्र बुलाने को कहा

दिल्ली के एलजी वी. के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर उनसे लंबित 14 सीएजी (कैग) रिपोर्ट सदन के समक्ष पेश करने के लिए 19-20 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा है। ये जानकारी राज निवास की ओर से जारी एक नोट से मिली।

इसमें कहा गया है एलजी ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र शासन अधिनियम, 1991 की धारा 48 के अनुसरण में दिल्ली विधानसभा के समक्ष सभी रिपोर्ट को पेश करने के लिए अपनी औपचारिक सहमति दे दी है। इसमें कहा गया है कि इस साल 22 फरवरी और 29 नवंबर को तत्कालीन मुख्यमंत्री को एलजी की ओर से सूचित किए जाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया।

विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी  विधायक विजेंद्र गुप्ता की ओर से दायर याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित है, जिसमें सरकार को विधानसभा के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।