संसद में मानसून सत्र से पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे। राहुल आईजीआई एयरपोर्ट से अपनी कार में रवाना हुए।
सोमवार से शुरू हो रहा मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 19 बैठकें होंगी।
बजट सत्र में सरकार छह विधेयक पेश करेगी। इनमें 90 साल पुराने एयरक्राफ्ट एक्ट को बदलने वाला विधेयक भी शामिल है।
इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए संसद की मंजूरी भी ली जाएगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी।