Breaking News

रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट, अच्छी फील्डिंग की तारीफ की     |   गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव     |   मुंबई: समंदर में हाई टाइड देखने के लिए मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़     |   महाराष्ट्र: लोनावला में पांच पर्यटक भूशी बांध के पास बहे, दो के शव बरामद     |   रवींद्र जडेजा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया     |  

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-वन पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री, हादसे की जांच के दिए आदेश

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-वन पर शुक्रवार को हुए हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। टर्मिनल-वन की छत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है और छह लोग जख्मी हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री नायडू ने एयरपोर्ट का दौरा करने के बाद कहा कि हालात काबू में है। सुरक्षा कारणों से फिलहाल टर्मिनल-वन बंद कर दिया गया है और वहां की फ्लाइट को टर्मिनल दो और तीन पर ट्रांसफर किया जा रहा है।

मंत्री नायडू ने कहा कि हादसे में मारे गए शख्स के परिवार को 20 लाख रुपये और घायलों को तीन लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-वन पर सुबह करीब पांच बजे छत गिर गई। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उड़ानों को दोपहर दो बजे तक निलंबित कर दिया गया है। डीजीसीए घटना की जांच करके जल्द ही रिपोर्ट देगा। 

उन्होंने कहा कि इस घटना के मद्देनजर देशभर के एयरपोर्ट को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने यहां सुरक्षा इंतजामों को अच्छे से चेक करें। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-वन पर गिरी छत को 2008-09 के दौरान बनाया गया था और उस काम का ठेका जीएमआर ने निजी ठेकेदारों को दिया था। दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन जीएमआर ग्रुप करता है।