Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने जारी की AAP की 15 गारंटी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी मुख्यालय से घोषणा पत्र जारी किया है। आम आदमी पार्टी ने 15 गारंटी के चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश की है। आप का घोषणा पत्र महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, गरीबों से लेकर विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। केजरीवाल ने मंच पर जनता के सामने गारंटी पत्र पर साइन भी किया है। 

AAP की 15 गारंटी जारी

  • पहली गारंटी रोजगार की गारंटी है हमने रोजगार में बहुत काम किया है मगर हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होना चाहिए। हम इसके लिए पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के एक-एक युवा को रोजगार दिया जाए।
  • दूसरी गारंटी महिला सम्मान योजना की है। सरकार बनने पर सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू की जाएगी जिससे प्रति महिला को प्रतिमाह 2100 सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे।
  • तीसरी संजीवनी योजना की गारंटी है। संजीवनी योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग का दिल्ली सरकार इलाज कराएगी। सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा।
  • पानी के गलत बिल को माफ किया जाना चौथी गारंटी है। हमारी सरकार बनने पर पानी के आए गलत बिलों को माफ किया जाएगा।
  • दिल्ली के सभी घरों में 24x7 स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करना हमारी पांचवीं गारंटी है।
  • यमुना नदी को साफ किया जाना हमारी छठी गारंटी है।
  • सड़कों का निर्माण और रखरखाव यूरोपीय मानकों के अनुसार किया जाएगा।
  • डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना अगली गारंटी है। कोई भी दलित बच्चों का सपना पैसे की कमी के कारण वह विदेश में पढ़ाई करने ना जा पाए तो इसके लिए यह योजना लाई गई है और सरकार अपने खर्च पर दलित वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए पूरा खर्च देगी।
  • अगली गारंटी छात्रों के लिए है। जिस तरह हम महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर करते हैं। इसी तरह छात्र-छात्राओं को बसों में मुफ्त यात्रा करेंगे और मेट्रो में उन्हें किराए में आधी छूट दी जाएगी।
  • अगली गारंटी पुजारी ग्रंथी योजना के लिए। इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारा के ग्रंथियां को प्रतिमा 18000 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी।
  • किराएदारों के लिए बिजली माफ करने की योजना। दिल्ली में हमने बिजली 200 यूनिट तक माफ कर दी है,पानी माफ कर दिया है मगर बहुत से किराएदार ऐसे हैं जिनको इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है हम इसके लिए योजना लाएंगे और यह गारंटी देते हैं कि किराएदारों को भी बिजली पानी मुक्ति का लाभ मिल पाएगा।
  • दिल्ली में कई जगह सीवर की समस्या है सीवर जम गईं तो कहीं सीवर ओवरफ्लो हो रही हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए हम एक स्कीम लेकर आएंगे इसके तहत पुराने सीवर की पुरानी लाइनों को बदला जाएगा। उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी।
  • दिल्ली में कई सालों से राशन कार्ड का कोटा नहीं बढ़ाया गया है। जिसे लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं इसे खोला जाएगा और लोगों के राशन कार्ड बन पाएंगे।
  • ऑटो टैक्सी ई रिक्शा वालों की बेटी की शादी के लिए ₹100000 सरकार देगी। उनके बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी। उनके लिए 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा।
  • दिल्ली में जितनी भी RWA हैं उनको सुरक्षाकर्मी रखने के लिए हम पैसा देंगे।