Breaking News

दिलेश्वर कामत जेडीयू संसदीय दल के नेता होंगे     |   पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने राजनीति छोड़ी, सिक्किम चुनाव में हार के बाद फैसला     |   घाटकोपर होर्डिंग केस: IPS कैसर खालिद सस्पेंड, उनकी इजाजत पर लगा था होर्डिंग     |   पुणे पोर्श कांड: आरोपी नाबालिग को हिरासत से रिहा किया गया     |   संसद में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे पर हंगामा, दोबारा शपथ दिलाने की उठी मांग     |  

राजधानी में जल संकट को लेकर भड़की बीजेपी, AAP के खिलाफ किया 'मटका फोड़' प्रदर्शन

दिल्ली में बढ़ते जल संकट के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को एएपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दिल्ली बीजेपी ने पूरे शहर में मटका फोड़ प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं ने मिट्टी के बर्तन जमीन पर पटक दिए। मिट्टी के बर्तन लेकर प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन के बाद में उन्होंने बर्तन जमीन पर पटक दिए।

बीजेपी नेता अजय महावर ने कहा, "केजरीवाल ने दावा किया था कि वो 24 घंटे साफ पानी देंगे। उन्होंने कहा कि वो दिल्ली को टैंकर मुक्त बनाएंगे। क्या वो दिल्ली के लोगों को साफ पानी दे पाए? वो दिल्ली को एक घंटे भी साफ पानी नहीं दे पा रहे हैं। पानी की समस्या के कारण पूरी दिल्ली परेशानी में है।"

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर अगले 15 दिनों के लिए प्रमुख पाइपलाइनों की सुरक्षा और गश्त के लिए कर्मियों की तैनाती का अनुरोध किया, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी जल संकट से जूझ रही है। अपने पत्र में मंत्री ने कहा कि दिल्ली भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रही है।