Breaking News

रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट, अच्छी फील्डिंग की तारीफ की     |   गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव     |   मुंबई: समंदर में हाई टाइड देखने के लिए मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़     |   महाराष्ट्र: लोनावला में पांच पर्यटक भूशी बांध के पास बहे, दो के शव बरामद     |   रवींद्र जडेजा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया     |  

दिल्ली हादसे में मृतकों के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-वन की छत गिरने से हुए हादसे में मरने वाले के लिए 20 लाख रुपये और घायलों के लिए तीन-तीन लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान कि गया है।

मोहन नायडू ने कहा कि ये हादसा सुबह-सुबह दिल्ली में हुई भारी बारिश की वजह से हुआ, उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के बाहर छत का एक हिस्सा ढह गया। उन्होंने कहा कि "हम इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले को परिवार के प्रति संवेदना जताते हैं।" उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि भारी बारिश की वजह से एयरपोर्ट के बाहर की छत का एक हिस्सा ढह गया, हम इस दुखद हादसे में मरने वाले शख्स के प्रति संवेदना जताते हैं, हम अभी घायलों की देखभाल कर रहे हैं। इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम, दमकल टीम और सीआईएसएफ, एनडीआरएफ की टीमें भी तुरंत मौके पर पहुंच गई।

इसके साथ ही कहा कि टर्मिनल बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है और हर चीज की अच्छी तरह से जांच की जा रही है, ताकि आगे कोई हादसा न हो।दोपहर दो बजे तक यहां से उड़ानें रद्द कर उन्हें टी-टू, टी-थ्री से रवाना किया जा रहा है। हम इस हादसे को गंभीरता से ले रहे हैं, मरने वाले के परिवार को 20 लाख रुपये और घायलों के लिए तीन-तीन लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है।