Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

दिल्ली में एयर क्वालिटी पहले से और ज्यादा खराब, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल

दिल्ली की वायु गुणवत्ता तेजी से खराब हो रही है। हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। धुंध और प्रदूषण की मोटी चादर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सुबह सात बजे जहांगीरपुरी में एक्यूआई 459 था, जबकि बवाना में ये 456 था। वजीरपुर में एक्यूआई 455 और आनंद विहार में एक्यूआई 441 रिपोर्ट किया गया। 

अक्षरधाम मंदिर समेत दिल्ली की कई इमारतें धुंधली नजर आईं। दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार खराब होने की वजह से कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। गुरुवार देर रात से ये लागू हो गए हैं।
 
मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास होगी। छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं जाना होगा। अगले निर्देश तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलेंगी।

केंद्रीय प्रदूषण निगरानी संस्था सीएक्यूएम ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप थ्री के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।