नई दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि मोदी और उनकी सरकार बड़े-बड़े वायदे और झूठी घोषणाएं कर लोगों के साथ छलावा करती रही है। बीजेपी सांसदों द्वारा अपने क्षेत्र में गांवों को गोद ले उनका चहुंमुखी विकास करने की नीति एवं योजना पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। सांसदों द्वारा गांवों का विकास करना तो दूर की बात उन्होंने इन गांवों में जाकर लोगों की सुध तक नहीं ली जो गांववासियों के साथ सिर्फ और सिर्फ धोखा एंव छलावा है।
अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने गांवों को गोद ले उनमें चहुंमुखी विकास करने के बड़े-बड़े वायदे किए थे जो झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में जहां बेहिसाब महंगाई हुई है वहीं बेरोजगारी का ग्राफ भी काफी बढ़ गया है जिससे आम नागरिक बुरी तरह से प्रभावित है। साधारण परिवार मुश्किलों से जूझते हुए किसी तरह गुजर बसर कर रहा है। आम आदमी मौके की तलाश में था अब समय आ गया है बदलाव का। मोदी सरकार की तानाशाह और लापरवाही नीतियों से परेशान आम आदमी 25 तारीख को होने वाले चुनाव में पूरी एकजुटता के साथ अपना वोट दे बदलाव का मन बना चुका है।
जयप्रकाश अग्रवाल ने आज दिन में सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी विधायक सोमदत्त से मुलाकात की। विधायक ने अपने क्षेत्रीय प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे चुनाव में पार्टी और राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस के श्री जयप्रकाश अग्रवाल को जिताने में जुट जाए।
जयप्रकाश अग्रवाल ने आज वीरवार को रामपुरा गांव त्रिनगर में गांववासियों के साथ मीटिंग कर चुनावी चर्चा की और वोट देने की अपील की। अग्रवाल ने आज दिल्ली के पूर्व मंत्री मंगत राम सिंगल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज यादव के साथ सराय पीपलथला क्षेत्र, तथा हरियाणा पावर हाऊस इंदिरा कॉलोनी गोल्डन पार्क की झुगगियों में लोगों से मुलाकात कर चुनाव में वोट देने की अपील की।
जयप्रकाश अग्रवाल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे चुनाव जीतने के बाद महंगाई पर कैसे लगाम लगे और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार एंव नौकरियां मिले इस पर विशेष ध्यान देंगे और संसद में आवाज बुलंद करेंगे।