Breaking News

लोकसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   दिल्ली: TMC के सांसद आतिशी के समर्थन में अनशन स्थल पर पहुंचे     |   NEET पेपर लीक मामले में EOU ने CBI को केस से जुड़े दस्तावेज सौंपे     |   अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कल फैसला सुनाएगी दिल्ली हाई कोर्ट     |   गुरुग्राम में एनएच 48 पर लंबा जाम, दिल्ली से जयपुर के रूट पर लगा है जाम     |  

Rajasthan: अनूपगढ़ में एक क्विंटल अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के रावला मंडी में पुलिस ने  युवक को एक क्विंटल अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान 21 साल के नरेंद्र के रूप में हुई है। वे बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र के सात जीएमआर गांव का रहने वाला है। नरेंद्र को जोधपुर के फलौदी से कैंपर वाहन में अफीम की सप्लाई करने की कोशिश करते समय पकड़ा गया। 

रावला थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान आरोपित के घबराने पर पुलिस को शक हुआ। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को अफीम की भूसी बरामद हुई। पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि उसने फलौदी के पास गांव से अफीम की भूसी खरीदी है और उसे सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने नरेंद्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही वाहन को भी कब्जे में लिया है।