Breaking News

दिल्ली के मुंडका में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद     |   सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने राजस्थान से और 1 व्यक्ति को पकड़ा     |   जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर किया पथराव     |   काउंटिंग सेंटर के अंदर मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में सांसद रविन्द्र वायकर के साले पर FIR दर्ज     |   पटना के बाढ़ में गंगा नदी में पलटी नाव, 13 लोगों को बचाया गया, 4 अब भी लापता     |  

Tamilnadu: शिवकाशी में एक ही परिवार के पांच लोग मृत पाए गए, आत्महत्या का शक

तमिलनाडु के शिवकाशी में गुरुवार को एक ही परिवार के पांच लोग घर में मृत पाए गए। जिसमें तीन बच्चे और पति-पति शामिल हैं। पांचों की मौत के पीछे आत्महत्या का शक जताया जा रहा है। 

देवदानम में पंचायत यूनियन प्राइमरी स्कूल के टीचर  लिंगम और उनकी पत्नी पलानियाम्मल, अपने बच्चों आनंदवल्ली, आदित्य और सासिका के साथ तिरुलंगल बालाजी नगर में अपने घर पर मृत पाए गए। सासिका की उम्र दो महीने थे। 

इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने दी। उनका कहना है कई दिनों से लिंगम का परिवार घर से बाहर नहीं निकल रहा था। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी जांच में जुट गई है।