छत्तीसगढ़ में आज सुबह एक पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है. दल्लीराजहरा से ताडोकी जा रही ट्रेन भानुप्रतापपुर के मुल्ला गांव के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में लोको पायलट घायल हो गया है. साथ ही ट्रेन भी डिरेल हो गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू जारी है.
बालोद जिले में भानुप्रतापपुर के मुल्ला गांव के पास स्थित BSF कैंप के पास आज सुबह ये हादसा हुआ. डेमो पैसेंजर ट्रेन का खाली रैक दल्लीराजहरा से ताडोकी जा रही थी. ये सुबह करीब 6 बजे बालोद से गुजरते हुए रायपुर पहुंचने वाली थी. उससे पहले ही ट्रेन पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो गई. पेड़ से टकराने के बाद ट्रेन पतरी से उतर गई.
बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बरगद का पेड़ रेलवे ट्रैक की तरफ गिर गया था. सुबह अंधेरा होने का कारण इंजन पेड़ से टकरा गया, जिससे हादसा गया. इस हादसे में ट्रेन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.