Breaking News

SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |   IND Vs SA टेस्ट: ईडन गार्डन्स पिच को लेकर टीम असमंजस में- कप्तान शुभमन गिल     |   बांग्लादेश: ट्रिब्यूनल की तैयारी से ढाका में बढ़ा अलर्ट, शेख हसीना केस का फैसला जल्द     |  

सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी की पूछताछ के लिए पहुंचे युवराज सिंह, कई क्रिेकेटर निशाने पर

New Delhi: भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘वनxबेट’ से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष मंगलवार को पेश हुए । 43 साल के युवराज दोपहर बारह बजे एजेंसी के दफ्तर पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने इस हरफनमौला से पूछताछ की और धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत उनके बयान दर्ज किए। एक इन्फ्लुएंसर अन्वेशी जैन भी इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुई।

ईडी इससे पहले क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, टीएमसी की पूर्व सांसद और बांग्ला अभिनेत्री मिमि चक्रवर्ती, अभिनेता अंकुश हाजरा से भी पूछताछ कर चुका है। अभिनेता सोनू सूद को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

इस सट्टेबाजी ऐप के संचालन की जांच ईडी की ऐसे प्लेटफार्मों के खिलाफ व्यापक जांच का हिस्सा है, जिन पर करोड़ों रुपये की ठगी करने और कथित तौर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों की भारी मात्रा में चोरी करने के आरोप हैं। इस जांच के तहत आने वाले दिनों में एजेंसी द्वारा कुछ अन्य खिलाड़ियों, फिल्म अभिनेताओं, ऑनलाइन प्रभावशाली व्यक्तियों और मशहूर हस्तियों से पूछताछ किए जाने की संभावना है।