IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप 2023 में बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक की बदौलत अब तक 550 रन बनाएं है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपने इस लाजवाब प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे. ऐसे सवाल इसलिए भी हैं क्योंकि अब तक कोई भारतीय कप्तान वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक नहीं जड़ सका है. ऐसे में देखना होगा कि क्या रोहित इस बड़े मुकाम को हासिल कर पाते हैं या नहीं. टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और लगातार 10 मैच जीते हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआती 2 मैच हारने के बाद लगातार 8 मैच जीते और खिताबी दौर में जगह बनाई.
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को तो ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया. वनडे वर्ल्ड के फाइनल में बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है. माही ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 91 रन बनाए थे. वे नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और छक्का जड़कर टीम को चैंपियन बनाया था. धोनी ने 79 गेंद का सामना किया था. 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे. मैच में गौतम गंभीर ने भी अहम 97 रन बनाए थे.
बतौर कप्तान सौरव गांगुली ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रन बनाए थे. इस मैच में टीम इंडिया को 125 रन से करारी हार मिली थी. गांगुली का विकेट ब्रेट ली ने झटका था. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 359 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 234 रन ही बना सकी थी. वहीं 1983 के फाइनल में तेज गेंदबाज और कप्तान कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 रन बनाए थे. उन्होंने 11 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट भी लिया था.
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में पहले 10 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. वे अब तक टूर्नामेंट में 124 के स्ट्राइक रेट और 55 की औसत से 550 रन बनाए हैं. 131 रन बेस्ट प्रदर्शन है. 62 चौके और 28 छक्के लगाए हैं. विराट कोहली ने सबसे अधिक 711 रन बनाए हैं. 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है.