Breaking News

PM मोदी अगस्त में यूक्रेन दौरे पर हो सकते हैं रवाना     |   हरियाणाः AAP की ओर से सुनीता केजरीवाल शुरू करेंगी चुनाव प्रचार     |   PM मोदी की अगुवाई में नीति आयोग की बैठक आज, 'विकसित भारत@2047' पर होगा फोकस     |   नवी मुंबई: 3 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका     |   जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान जख्मी     |  

बारिश की वजह से GT और KKR का मैच रद्द, प्ले ऑफ की दौड़ से जीटी बाहर

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच रद्द होने की वजह से गुजरात टाइटंस आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2024 के प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

चेन्नई पर शानदार जीत के बाद जीटी का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ था। मैच में कप्तान शुभमन गिल फॉर्म में आए थे और सेंचुरी लगाई थी। साई सुदर्शन ने भी शानदार शतक लगाया था लेकिन बारिश ने जीटी के तमाम इरादों पर पानी फेर दिया।

बारिश की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अंक मिला है। इसके साथ टीम ने अंक तालिका में टॉप-टू पर अपनी जगह पक्की कर ली है। पहले उम्मीद थी कि पांच ओवर का मैच हो सकता है लेकिन 10 बजकर 56 मिनट पर फिर बारिश होने लगी।

गुजरात टाइटंस का आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। उस मैच में जीटी का इरादा ऑरेंज आर्मी को प्ले ऑफ की ओर बढ़ने से रोकना होगा। दूसरी ओर केकेआर अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। इस मैच से तय होगा कि अंक तालिका में टॉप पर कौन सी टीम रहेगी।