Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

बारिश की वजह से GT और KKR का मैच रद्द, प्ले ऑफ की दौड़ से जीटी बाहर

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच रद्द होने की वजह से गुजरात टाइटंस आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2024 के प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

चेन्नई पर शानदार जीत के बाद जीटी का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ था। मैच में कप्तान शुभमन गिल फॉर्म में आए थे और सेंचुरी लगाई थी। साई सुदर्शन ने भी शानदार शतक लगाया था लेकिन बारिश ने जीटी के तमाम इरादों पर पानी फेर दिया।

बारिश की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अंक मिला है। इसके साथ टीम ने अंक तालिका में टॉप-टू पर अपनी जगह पक्की कर ली है। पहले उम्मीद थी कि पांच ओवर का मैच हो सकता है लेकिन 10 बजकर 56 मिनट पर फिर बारिश होने लगी।

गुजरात टाइटंस का आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। उस मैच में जीटी का इरादा ऑरेंज आर्मी को प्ले ऑफ की ओर बढ़ने से रोकना होगा। दूसरी ओर केकेआर अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। इस मैच से तय होगा कि अंक तालिका में टॉप पर कौन सी टीम रहेगी।