Breaking News

प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए     |   छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण     |   NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट     |   महाराष्ट्र: कांग्रेस ने NCP और शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए समिति बनाई     |   दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई     |  

T20 World Cup: डेविड मिलर ने इस बॉलर को बताया बल्लेबाजों के लिए असली खतरा

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। उन्होंने हाल के दिनों में लगातार अच्छी गेंदबाजी की है। डेविड मिलर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम बहुत मजबूत और अनुभवी है और खिलाड़ी पिछले कुछ समय से अच्छा खेलते हुए दबाव से निपट रहे हैं। 

आगे उन्होंने कहा कि "बहुत सारे अच्छे भारतीय खिलाड़ी हैं। लेकिन एक बल्लेबाज होने के नाते मैं गेंदबाजों का सामना कर रहा हूं, मुझे लगता है कि बुमराह इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वे कई सालों से विश्व स्तरीय गेंदबाज रहे हैं। वे मेरे लिए साथ ही साथ वर्ल्ड कप में हर दूसरे बल्लेबाज के लिए खतरा हैं।" "मुझे लगता है कि वे काफी अच्छे खिलाड़ी है। अभी भी उनके सामने लंबा करियर है। और हां, मैंने उन्हें खेलते हुए देखकर आनंद उठाया है। जिस तरह से उन्होंने तैयारी की वो मुझे बहुत पसंद आई। वे एक बहुत ही सुलझे दिमाग वाला युवा हैं जिसमें काफी प्रतिभा है।"

टी20 वर्ल्ड कप दो जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।