Breaking News

लेबनान में हुए नए धमाकों में अब तक 3 की मौत     |   लेबनान में कई जगहों पर फिर हुए धमाके, अब वायरलेस रेडियो सेट में हुए विस्फोट, कई घायल     |   जम्मू कश्मीर: बीजेपी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तीन बागी नेताओं को पार्टी से निकाला     |   जम्मू कश्मीर में शाम 6 बजे तक 58.85 फीसदी वोटिंग     |   भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला     |  

एशिया कप के लिए टीमें घोषित, देखिए खिलाड़ियों की सूची, टीम इंडिया की घोषणा बाकी

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के शुरू होने में अब कुछ दिन का ही समय बाकी है. टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही 6 टीमों में से 4 ने अपनी टीम का सलेक्शन कर लिया है. जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश शामिल है. भारतीय टीम के एशिया कप की टीम का चयन होना बाकी है. वहीं अफगानिस्तान ने भी अब तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. 

भारतीय टीम के पाकिस्तान में एशिया कप जाकर खेलने से मना करने के बाद टूर्नामेंट के कार्यक्रम में बदलाव किया गया. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान के साथ श्रीलंका का एशिया कप के मुकाबलों की मेजबानी का जिम्मा सौंपा. 13 में से कुल 9 मुकाबलों को श्रीलंका में कराए जाने पर सहमति बनी और पाकिस्तान के हाथ सिर्फ 4 ही मैच आए. भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी.

श्रीलंका (खेल मंत्रालय के अनुमति का इंतजार): दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, चैरिथ असलांका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना.

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील (सिर्फ अफगानिस्तान सीरीज के लिए), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान) , मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजिद तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम.

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.