Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

एशिया कप स्क्वॉड में सिराज और अय्यर को नहीं मिली जगह, हरभजन सिंह ने जाहिर की नाराजगी

Asia Cup 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को भारत की एशिया कप टीम में शामिल न करने पर चयनकर्ताओं की आलोचना की है। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सिराज ने पांच टेस्ट मैचों में 23 विकेट लिए थे, बावजूद इसके उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

वरिष्ठ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर सिराज को टीम में शामिल न किए जाने पर अपनी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सिराज का नाम भी शामिल किया जाना चाहिए था। सिराज ने हालिया सीरीज़ में बहुत अच्छी गेंदबाजी की।" हरभजन ने आगे ज़ोर देकर कहा कि टूर्नामेंट में सिराज के अहम योगदान की कमी खल सकती है। उन्होंने कहा, "अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता, तो टीम और भी मज़बूत दिखती।"

पूर्व स्पिनर ने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन और अच्छी फॉर्म के बावजूद श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किए जाने पर भी हैरानी जताई। उन्हें उम्मीद थी कि अय्यर को टीम में जगह मिलेगी, लेकिन उनका नाम टीम में न देखकर उन्हें हैरानी हुई।

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि सिराज ने इंग्लैंड में काफ़ी गेंदबाज़ी की थी, लेकिन उन्हें पर्याप्त आराम भी मिला था और उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता था।