इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने सोमवार को दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जमाया। पहली पारी में भारत को केवल छह रन की बढ़त मिली थी लेकिन अब भारत के पास कुल 150 रनों से ज्यादा की हो गई है।
केएल राहुल ने ब्रायडन कार्स के 28वें ओवर की चौथी गेंद पर टेस्ट क्रिकेट में अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 48.60 के स्ट्राइक रेट से सात चौके जमाए। भारत ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 90 रन के स्कोर से की। भारत का तीसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा, जो केवल आठ रन बनाकर आउट हो गए।