Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

IND vs ENG: गिल ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, एजबेस्टन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन कप्तानी पारी खेली और विराट कोहली के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गिल ने एजबेस्टन में एक टेस्ट पारी में 150 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले कोहली ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान पर 149 रनों की पारी खेली थी।

अपने कल के स्कोर 114 से आगे खेलते हुए गिल ने दूसरे दिन 36 रन जोड़ते ही यह उपलब्धि हासिल की, जिससे भारतीय ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा। यह इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ किसी भारतीय कप्तान का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।