भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन कप्तानी पारी खेली और विराट कोहली के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गिल ने एजबेस्टन में एक टेस्ट पारी में 150 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले कोहली ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान पर 149 रनों की पारी खेली थी।
अपने कल के स्कोर 114 से आगे खेलते हुए गिल ने दूसरे दिन 36 रन जोड़ते ही यह उपलब्धि हासिल की, जिससे भारतीय ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा। यह इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ किसी भारतीय कप्तान का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।